मंगल ग्रह पर 2 साल पूरे करते ही दमदार होता जा रहा नासा का हेलीकॉप्टर

Share this

दिल्ली :- नासा का इनजेनिटी हेलीकॉप्टर (जो 19 अप्रैल, 2021 को मंगल पर संचालित और नियंत्रित उड़ान भरने वाला पहला विमान बना) ने लाल ग्रह पर सफलतापूर्वक दो साल पूरे कर लिए हैं। Ingenuity, जिसे NASA द्वारा मंगल पर पांच उड़ानों के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया था, मजबूत हो रही है क्योंकि इसने 13 अप्रैल को अपनी 50वीं उड़ान पूरी की।

Related Posts