देश
महाराष्ट्र में 308 परियोजनाएं दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही हैं: महारेरा

महाराष्ट्र :- महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) की सूची के अनुसार, कुल 308 रियल एस्टेट परियोजनाएं महाराष्ट्र में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला कार्यवाही से गुजर रही हैं। महारेरा ने कहा कि उसने सभी परियोजनाओं के सूक्ष्म नियंत्रण के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है, और उसने एनसीएलटी की वेबसाइट से इन्सॉल्वेंसी के तहत ऐसी परियोजनाओं की सूची तैयार की है।