Share this
कर्नाटक/दिल्ली : सिद्धारमैया का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अगले तीन साल के लिए कर्नाटक की कमान शिवकुमार को देने वाले हाईकामान के फैसले पर डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया के साथ मुख्यमंत्री पद शेयर करने का नया फॉर्मूला दिया है। ‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक डीके शिवकुमार ने फॉर्मूला दिया है कि उन्हें तीन या दो साल का जो भी कार्यकाल मिलना है, वह पहले दिया जाए।