गुजरात विस चुनाव: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, 5 साल में 5 लाख रोजगार, छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी का वादा

Share this

गांधी नगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ‘संकल्प पत्र’ जारी किया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटील के साथ घोषणा पत्र जारी करते हुए चुने जाने पर अगले पांच सालों में 20 लाख रोजगार देने, छात्राओं को मुफ़्त इलेक्ट्रिक स्कूटी देने के साथ प्रदेश की जनता के लिए 40 वादे किए हैं.

इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि गुजरात विकास की गंगोत्री है और उस गंगोत्री में जब हम विकास की बात करते हैं तो हम नए संकल्प के साथ अपने आप को फिर से पुनर्स्थापित करते हुए आगे बढ़ने की बात करते हैं. हमने जो कहा है, वह करके दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संविधान ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है, उस पर चलना और उसे संभाल कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.

भाजपा के वादे

गुजरात में 5 साल में 20 लाख रोजगार

छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी

यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशों को लागू करना

गुजरात में 2 सी फूड पार्क स्थापित करना

महिलाओं को 5 साल में 1 लाख रोजगार देना

गुजरात में सभी मजदूरों को 2 लाख का गारंटी लोन देना

आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कवरेज को 5 लाख से 10 लाख करना.

नौवीं से 12वीं कक्षा तक की छात्रा को मुफ्त साइकिल देना.

गुजरात को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का गंतव्य बनाकर अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के बराबर बनाना.

मुख्यमंत्री के फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के हर किस्म के डायग्नोसिस को मुक्त करना.

गौशाला को बेहतर बनाने के लिए 5000 करोड़ देना.

20 हजार सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट बनाना.

देवभूमि द्वारका कॉरिडोर बनाना.

एक ओर पांच दिसंबर को होगा मतदान

बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. इस बार गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) भी मैदान में है. इससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. तमाम लोगों की निगाहें कांग्रेस की ओर है कि पार्टी कितनी सीटों पर जीत हासिल करेगी.