Share this
हैदराबाद। तेलंगाना में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हो गई है। इस बार नेशनल और स्टेट लेवल की कुल 109 पार्टियों के 2290 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज यहां के वोट करने जा रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। बता दें कि तेलंगाना में एक चरण में मतदान हो रहा है। ऐसे में सभी 119 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सुबह से ही मतदान के लिए लोग लंबी लाइन में लगे हुए हैं। इस बीच साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने अपने परिवार के साथ तेलंगाना चुनाव में मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग किया।
ये सुपरस्टार भी आम लोगों के जैसे लाइन में लगकर अपने परिवारों के साथ वोट डाले।बता दें कि साउथ के इन सुपरस्टार्स की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में पत्रकारों से बात करते हुए अल्लू अर्जुन कहते हैं, ‘मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि आएं और जिम्मेदारी से अपना वोट डालें।’ वहीं इस विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
Telangana Vidhan Sabha Chunav 2023: वहीं अभिनेता-निर्माता नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास(मतदान केंद्र) में मतदान करने पहुंचे। अभिनेता नागा चैतन्य के जुबली हिल्स में सरकारी वर्किंग वुमन छात्रावास(मतदान केंद्र) पर मतदान करने पहुंचे। अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में हैदराबाद प्रेसीडेंसी डिग्री और पीजी कॉलेज, मणिकोंडा में मतदान किया।
https://twitter.com/PTI_News/status/1730051594002018626?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1730051594002018626%7Ctwgr%5E3fe7eca5e5c9939176eca43f874cc2107fc5686e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fcountry%2Fthese-superstars-of-south-cast-their-vote-in-telangana-assembly-elections-1855964.html