अन्य खबरेंदुर्घटनाबड़ी खबर

नाबालिगों को नशे की दलदल में धकेलने वाला गिरफ्तार: पुलिस की सख्त कार्रवाई

कबीरधाम पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए नाबालिग बच्चों को नशे की लत में धकेलने वाले आरोपी ओमंग देवांगन को गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटे बाजार, पिपरिया में अमर सायकल स्टोर का संचालक है और साइकिल पंचर बनाने में उपयोग होने वाले सोल्यूशन को नाबालिगों को नशा करने के लिए ऊंची कीमत पर बेचता था।

आरोपी की गिरफ्तारी ऐसे हुई
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, पंकज पटेल, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी व डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में साइबर सेल और थाना पिपरिया की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बच्चों को नशे का सामान बेच रहा है। एक ग्राहक बनाकर आरोपी से संपर्क किया गया और उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के पास से 202 सोल्यूशन ट्यूब बरामद की गईं।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने दी धमकी
गिरफ्तारी के समय आरोपी ने पुलिस और गवाहों को धमकी देने का प्रयास किया और अपने आपराधिक कार्यों को जारी रखने की बात कही। बावजूद इसके, पुलिस ने उसे तुरंत काबू किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने कहा, “नशे के खिलाफ लड़ाई में कबीरधाम पुलिस पूरी सख्ती के साथ काम कर रही है। इस तरह के अपराधी समाज के लिए गंभीर खतरा हैं और बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाना है।”

टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई को सफल बनाने में निरीक्षक कमला कांत शुक्ला, थाना प्रभारी पिपरिया; निरीक्षक मनीष मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी; स.उ.नि. मुकेश साहू; प्र.आर. 297 चुम्मन साहू; प्र.आर. 392 पीयूष मिश्रा; आर. 811 विजय शर्मा; आर. 494 गज्जू राजपूत और आर. 645 रोशन विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

SBSIndia
SBSIndia 2

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button