भाटापारा

जिला हिला : चाकू बाजी, लूट, हत्या जैसी वारदातों ने बलौदाबाजार की पुलिसिंग व्यवस्था पर खड़ा किया प्रश्नचिन्ह?

बलौदाबाजार भाटापारा- चाकू बाजी, लूट, हत्या जैसी वारदातों ने बलौदाबाजार की पुलिसिंग व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिए है बलौदाबाजार पुलिस अपनी सफलता को लेकर कितनो पीठ थपथपा ले.! लेकिन धरातल में घट रही अपराधिक घटनाएं तो कुछ और ही बयां कर रही है। जिले में एक के बाद एक लगातार घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों और असमाजिक तत्वों का हौसला बुलंद है। एक तरफ जहां हत्याएं हो रही है वही दूसरी ओर नशे का कारोबार, चोरी और चाकूबाजी ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। बीती रात ऐसी ही दो घटनाएं एटीएम में चोरी और शहर के बीच चाकू बाजी की हुई। इससे बलौदा बाजार की पुलिसिंग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल जिले के तेज तर्रार कहे जाने वाले पुलिस अधिकारियों के क्षेत्र में ही इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। वे एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि बलौदा बाजार जिले में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों भाटापारा में भी चाक बाजी की घटना सामने आई थी। बीती रात बलौदा बाजार शहर के दशहरा मैदान के पास चाकूबाजी की घटना से शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल जिले में बड़े नशे के कारोबार ने यहां के युवाओं को नशे की जद में इस कदर प्रभावित किया है कि अब वे ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन की बात करें तो पुलिस प्रशासन चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने में अब तक असफल साबित हुई है। आपको बता दें कोतवाली थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते युवाओं के बीच चाकूबाजी और मारपीट की घटना सामने आई। इसमें मनोनित साहू, आदर्श ठाकुर, विनय पंजवानी, सार्थक आदि को चोट लगी है। दोनों पक्षों के द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोट दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की विवेचना जारी है अब आगे देखना होगा की चाकू बाजी की घटना पर लगाम लगाने में पुलिस कितना सफल हो पाती है। वहीं हथबंद में बीती रात चोरों ने एटीएम को तोड़कर 6 लाख रुपए से अधिक की चोरी की। चोरों ने यहां सीसी टीवी कैमरे को तोड़कर एटीएम से राशि निकाल लिए। इन दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है। ऐसे में पुलिस खुद ही सवालों से घिर चुकी है। हो भी क्यों न एक ओर पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है। जो जरूरी भी है लेकिन इन सब के बीच स्थानीय पुलिसिग में कसावट की कमी कही ना कही अपराधियों के लिए सुनहरा अवसर के रूप में सामने आ रही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button