भाटापारा

शराब छोड़ो-गांव बचाओ और छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करो की 13 वर्ष की पदयात्रा नगर पंचायत मारो से महामाया देवी की प्रसिद्ध मंदिर से प्रारंभ….

Share this

भाटापारा- शराब छोड़ो-गांव बचाओ और छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करो की 13 वर्ष की पदयात्रा प्रसिद्ध नगर पंचायत मारो से महामाया देवी की प्रसिद्ध मंदिर से प्रारंभ होकर सोनिका ग्राम कोटेरा ग्राम पुटपुरा ग्राम खेड़ा ग्राम खुटेरा कापा चौक ग्राम संबलपुर होते हुए ग्राम रामपुरा ग्राम कापा पेंड्रा ग्राम पंढरभट्ट पहुंची जहां रात्रि विश्राम किया गया कल रात्रि पदयात्रा जो सिमरिया घाट से निकल कर बासीन-अमलडीहा- नारायणपुर होते हुए मारो पंहुची थी। जहां पर विप्र में रात्रि विश्राम किया गया था। आज मारो के जन जागरण पदयात्रा में प्रमुख रूप से पार्षद प्रतिनिधि जितेन्द्र तिवारी, सुरेश पटेल, पार्षद मनोज गुनबद जी , मंगलूराम योगेश गिरि, गोस्वामी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पूरे नगर पंचायत मारो में शारब विरोधी पाम्पलेट एवं शारब मुक्ति के फायदे को प्रमुख लोगों के बीच रखा गया एवं प्रमुख मार्ग पर रैली निकाली गई। ततपश्चात ग्राम खूटेरा में सरपंच बसंत वर्मा उपसरपंच राजू सिंह ठाकुर, राजपूत ठाकुर, शिव शंकर ध्रुव, परमेश्वर रजक दीपक पाटकर, रामदेव राजक, गेंडल निर्मलकर के द्वारा गरिमामय तरीके से स्वागत किया गया इसके पूर्व सोनिका में सतनामी समाज के राज महान श्री सीताराम के द्वारा श्रीफल एवं नगद राशि साथ स्वागत किया गया । खुटेरा की सभा में श्री राजू ठाकुर के द्वार शराब बंदी का समर्थन करते हुए अपने गांव में शराब से होने वाले मौतो का जिक्र किया उसके बाद मुरारी मिश्रा के द्वार शराब के खिलाफ अपने 12 साल के पद यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि शराब बंदी करके ही छत्तीसगढ़ को बचाया जा सकता है। आज छत्तीसगढ़ का गांव शारब से पूरी तरह से बरबाद हो चूका है एवं विकास का कोई मूल्य नहीं रह गया है ।आज गंदे से गंदा जानवर भी शराब नहीं पिता क्योंकि उसे पता है कि यह पीने वाली चीज नहीं है लेकिन इंसान इतना गीर चुका है कि वह शारब पिकर जानवर से भी बदत्तर हो गया है इसके खराब संबलपुर चौक में लोकप्रिय नेता श्री हरि किशन कुर्रे जी के द्वारा फुल फटाके के साथ भव्य स्वागत किया गया अपने संबोधन में हरिकिशन कुर्रे जी के द्वारा शराब के खिलाफ अपना समर्थन किया एवं शराबबंदी की मांग समर्थन किया तथा अवैध बेचेने वालों को आडे हाथ लिया उसके बाद मुरारी मिश्रा ने कहा कि आज शराब के कारण छत्तीसगढ़ के किसान का जमीन बिकाते जा रहा है एवं किसान भूमि हीन मजदूर बनते जा रहा है तथा जो बच्चे भविष्य पढ़ा लिखकर बहुत बड़े पद में पहुंच सकते हैं वह शराबी बनकर अपना जीवन बरबाद कर रहे हैं मुरारी मिश्रा ने छत्तीसगढ़ में शराब बंदी की मांग लेकर कहां की अगर छत्तीसगढ़ में शराब बंदी नहीं की गई तो दुनिया का कोई ताकत छत्तीसगढ़ को बरबाद होने से नहीं रोक सकता। आज मुख्यरूप से पदयात्रा के कार्यक्रम में रिखी राम वर्मा, हीरा सिंह, जगदीश गुरु, गोपाल गुरु, गोपाल निषाद,विष्णु साहू,संदीप कतले, अवध लहरें, लाला साहू, महेंद्र ठाकुर, विनय उपाध्याय, पुष्पेंद्र वर्मा,कामदेव वर्मा, पुटपुरा पुरोहित जी, उर्वशी ध्रुव,लोकनाथ साहू, हरिकिशन कुर्रे जी, पुनीत द्रौपदी साहू, कुंती साहू, उत्तर ध्रुव, वीर जादू, राजकुमार वर्मा पुनीत गायकवाड़ अजय यादव आदि उपस्थित थे।