Share this
BBN DESK : विगत दिनों छत्तीसगढ़ की पावन भूमि रायपुर में यशस्वी प्रधान सेवक श्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हुआ । इस आगमन मे मोदी जी द्वारा दिए गए भाषण से छत्तीसगढ़ की राजनीती मे गरमाहट पैदा कर दी । मोदी के भाषण से जहां बीजेपी कार्यकर्ता मे जोश और नए चुनावी ऊर्जा का संचार हुआ । वही उनका विरोधियों द्वारा भी हुआ । विरोध मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज किया कि आप आये तो झूठ की बयार बहने लगी केंद्र सरकार द्वारा किसानों के धान को 80% खरीदा जाता है कहना यह एक सफ़ेद झूठ है । यदि ऐसा है तो आपके बीजेपी शासित उत्तरप्रदेश के वाराणसी मे किसान 1000-1200 मे धान क्यों बेंच रहे है । साथ ही 7000 करोड़ की सौगात को कांग्रेस सरकार की देंन बताया तथा अनेकानेक विरोध शब्दो से प्रहार किया गया ।जिसके जवाब मे प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री किसान नेता वेदराम मनहरे ने करारा जवाब देते कहा कि जो सरकार झूठ और फरेब से छत्तीसगढ़ के जनता को ठग करके सत्ता मे आयी है वे मोदी सरकार पर किसी प्रकार का झूठा आरोप लगाते है यह हास्यस्पद है गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी करने का झूठा वादा किया आज पूरे 5 साल गुजरने को है कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को शराब का गढ़ बना दिए है मोदी जी एक ऐसे जननेता है जिनके 9 साल के कार्यकाल मे पूरे देश मे विकास की गंगा बह रही है देश ही नहीं पूरे विश्व मे उनके नेतृत्व का लोहा माना जाता है उनका हर वक्तव्य हर एक कदम देश हित में होता है औरो की तरह उन पर ऊँगली नहीं उठती कहीं भी कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप भी नहीं है बल्कि भ्रष्टाचारी दलालो की दुकाने बंद कर दीं है उनके वक्तव्य से की **मोदी कार्यवाही की गारंटी है**भ्रष्टाचारी सदमे मे है जिसके डर से कांग्रेसी बौखला गए है हाल ही मे प्रदेश मे हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाले से स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है जिसमे कई लोग जेल के दहलीज पर खडे है तो वही भूपेश के कांग्रेसी गुर्गे जेल की हवा खा रहे है भ्रष्टाचार का गोरख धंधा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किया है जनता सब जान चुकी है जिसका करारा जवाब आगामी विधान सभा चुनाव मे निश्चित ही देगी अब कांग्रेस के बोरिया बिस्तर समेट कर जाने का समय आ गया है इसके कांग्रेस के राहुल बाबा जेल की चौखट पर खडे है उनकी सदस्य्ता नहीं रही अब जनता को गुमराह करने का खेल हमारे प्रदेश मे नहीं चलने वाला है पूरा छत्तीसगढ़ मे गूंज रहा है बदलबो,बदलबो ये दारी ये सरकार ल बदलबो,,,,