Share this
बलौदाबाजार – कैलाश जयसवाल-जब तक प्रभु की कृपा नही होती तब तक हम धर्म ,भक्ति की ओर जा नही सकते ।देवादि देव की कृपा से ही हम ईश्वर की ओर जा रहे हैं ।बाबा भोलेनाथ की चौखट पर जाने पर ही सुख शांति की प्राप्ति होती है उक्त बातें शिव कथामहापुरण के चौथे दिन व्यासपीठ से अंतरास्ट्रीय कथा वाचक प. प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ से कहा ।सीहोर से पधारे महाराज ने भगवान शिवकथा का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान शिव ,शिव तत्व से जुड़े रहोगे तो सोचने की जरूरत नहीं है कि आपका घर कौन चला रहा है ,जब हम शिव की चरणों में है तो चिंता की जरूरत नहीं है ।हम जो कर रहे हैं वो प्रभु इच्छा है इसलिए नाहक परेशान होने की जरूरत नहीं है ,उसकी मर्जी है क्या देगा और क्या लेगा ।
आप साफ एवं पवित्र मन से जो भी काम करोगे उसका पूर्ण फल प्राप्त होगा।जब भी शिवालय जाए तब अपना मन मे सत्यता रखे सत्यता ही आपको भगवान शिव की कृपा दिलाएगा।हम जितने बुरे है उतना संसार में कोई नहीं है ये भाव हमे सत्य और शिव के पास ले जाएगी ।शंकर भगवान को करोड़ो की संपत्ति चढ़ाओगे वो स्वीकार नहीं करेंगे पर एक बेलपत्र चढ़ाओगे वो स्वीकार कर लेंगे ।एक बेलपत्र में सभी माताएं विराजमान है यही शिव तत्व की महत्ता है ।राजा राग देखता है भगवान अनुराग देखते हैं यही शिव गुण हैं ।भगवान शिव से ,माता पिता से ,गुरु से कभी ज्ञानी नही बनना ।अपने कर्म से डरिये क्योंकि कर्म का फल देवताओं को भी प्राप्त हुआ और हम सभी को प्राप्त होगा ।हम भगवान ,माता पिता ,गुरु से बड़े नही है ।शिव भक्त का अपमान और उसके साथ किया गया छल बाबा सहन नहीं करते शिवालय, शिव तत्व के साथ शिव भक्त के साथ किया गया अच्छा व्यवहार भक्ति का प्रतीक हैं ।कल छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार है छेर छेरा ,रीति है कि छत्तीसगढ़ के लोग जो मीठा व्यवहार,और मेहमान को खूब खिलातेहै ,अन्न दान करते हैं ,छत्तीसगढ़ के लोग प्रेम बांटते हैं प्रेम और सम्मान देना छत्तीसगढ़ वासियों का गुण है ,ये शिव जी छत्तीसगढ़ के प्रति अनुराग का प्रमाण है इसलिए लोकोक्ति है कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ।
लोग कहते हैं कि भगवान की भक्ति करने वाले को बहुत दुःख प्राप्त होता है पर हम कहते है कि जो जितना खरा होता है उतना ही तपाया जाता है और शिव भक्त निखरता जाता है ।शिव तत्व ,शिव भक्ति में ऎसी शक्ति है की खाली झोली भरते हैं ।दिल से शिव की भक्ति कीजिए बाबा आपकी झोली खुशियों भर देंगे ।दुनिया में बड़े पद से सुशोभित विधायक ,सांसद ,मंत्री ,कलेक्टर को उनके पद से जानते हैं पर शिव भक्त को मेरे देवादिदेव महादेव के नाम से जानते हैं ।लगभग 4 लाख श्रद्धालुओं से भरे कथा स्थल में प प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने शिव पुराण में वर्णित शिव भक्त के तप ,साधना की शक्ति एवं प्रभाव पर विस्तारपूर्वक कथा का वाचन किया ।