Share this
बिलासपुर। बिलासपुर में रिटेल शॉप में चोरी करने वाले पति-पत्नी का सीसीटीवी VIDEO सामने आने के बाद दंपती को गिरफ्तार किया गया है। महिला अपने पति के साथ खरीदारी करने के बहाने रिटेल शॉप जाती थी और मौका पाकर कॉस्मेटिक सहित महंगे आइटम चोरी कर फरार हो जाती थी। दोनों से बड़ी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
शॉप के मैनेजर ने 18 सितंबर को चोरी की शिकायत की थी। मैनेजर आशीष रंजन के मुताबिक कि हिसाब मिलान के दौरान सामान कम मिल रहे थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक महिला और पुरुष दुकान से सामान चोरी करते हुए दिखाई दिए। इसी तरह उनकी दुकान के एक और ब्रांच में दोनों ने चोरी की थी।
पुलिस की पूछताछ में पहले दोनों पति-पत्नी गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी वीडियो में चोरी करते हुए पकड़े जाने की जानकारी दी, तब दोनों टूट गए। घर की तलाशी लेकर पुलिस ने कॉस्मेटिक आइटम जैसे- शैंपू, फेस क्रीम, बॉडी लोशन बरामद किया है।