बड़ी खबरदेश

Indian Railway Special Trains: रेलवे ने दिवाली-छठ के लिए 283 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया

Festive Special Train 2023: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में ट्रेनों में भीड़ भी बढ़नी भी शुरू हो गई है. खासकर दीपावली (Diwali 2023) और छठ पूजा (Chhath 2023) में उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है.ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर साल कुछ स्पेशल ट्रेन चलाता हैं.NAMO Bharat Train को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों के साथ पहला सफर|



इस साल भी दिवाली और छठ पूजा के मौके भारतीय रेलवे ने कुल 283 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने यह एलान करते हुए जानकारी दी कि यह 283 स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ (Diwali Chhath Special Train 2023) के समय यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए कुल 4,480 फेरे लगाएगी.रेलवे अलग-अलग जोन पर स्पेशल ट्रेन का संचालनरेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेन को चलाने वाला है जो कुल 512 फेरे लगाएगी.

वहीं पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगी. यह ट्रेनें कुल 1,262 फेरे लगाकर यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी.वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों के द्वारा कुल 1,208 ट्रेनों का संचालन करेगी. खास बात ये है कि नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, सहरसा, जोगवनी, गोरखपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, दरभंगा, कटिहार आदि जैसे शहरों से आने जाने वाले यात्रियों इस त्योहारी सीजन सुविधा रहेगी.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button