आरगाही में धूमधाम से मनाया गया डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन, बुजुर्गों का पैर धोकर किया गया सम्मान

बलरामपुर। जिले के आरगाही ग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पंचायत के पूर्व सभापति राजेश यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह मोबाइल के माध्यम से वर्चुअली जुड़े और ग्रामीणों को जन्मदिन की शुभकामनाओं व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।
पूजा-अर्चना, हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से पूरा माहौल उत्सवमय बन गया। विशेष आकर्षण रहा बुजुर्गों का सम्मान समारोह, जिसमें सैकड़ों बुजुर्गों के पैर धोकर उन्हें वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
ग्रामीणों ने आतिशबाजी और केक काटकर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीण उपस्थित रहे और डॉ. रमन सिंह के प्रति अपने स्नेह और सम्मान का प्रदर्शन किया।