भाटापारा मे बैको के प्रबंधको को मिली चेतवानी, यातायात की मदद नही तो बैकं प्रबंधको पर होगी कार्यवाही
Share this
आप को बता दे कि भाटापारा मे लगभग दो दर्जन से अधिक बैक संचालित हो रही है, जिसमे कुछ ही बैंको मे गार्ड व पार्किग की व्यवस्था है, बाकि बैको मे न ही गार्ड और न ही पार्किग की कोई उचित व्यवस्था है जिसके चलते आम लोगो तकलिफो का सामना करना पडता है तथा दुरघटना भी होते रहती है, जिसके चलते यातायात विभाग बैको को एव आने जाने वाले लोगो समझाई देते रहती है, कभी कभी यातायात विभाग राहगिरो व बैक मे आने जाने वाले खाताधारको पर चलानी कार्यवाही भी करती है, तथा पार्किग व्यवस्था सुधारने बैको को नोटिस भी जारी करती है, लेकिन बैक वाले यातायात व पुलिस विभाग के नोटिस को ज्यादा गंभीरता से नही लेते थे।
भाटापारा मे जैसे ही नए एस डी ओ पी आशिष आरोरा ने चार्ज लिया तो उन्होने बैको के सामने बेतरबी से खडे मोटरसायकिल व वाहनो को देख यातायात व थाना प्रभारियो से चर्चा की और सभी बैंको के प्रबंधको एवं संबंधित को मिटींग के लिए शहर थाना बुलाए, तथा उनसे निवेदन कर समझाईस दी की दो दिन मे आप सभी अपने पाकिंग की व्यवस्था कर लिजिए, नही तो पुलिस बैको के प्रति कार्यवाही करेगी।