Share this
बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस को चोरों की चुनौती शहर के राधाविहार कॉलोनी में सुने मकान से अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम देते हुए 3 लाख रुपए नगदी एवं जेवरात हाथ साफ जार दिया है।पूरा मामला बलौदाबाजार इस्तिथ राधाविहार कालोनी का जहा दोपहर करीब 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच घर का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में रखे सोने चांदी के गहने व नगद राशि लगभग 1 लाख रूपये कुल कीमती 358650 रूपये लगभग को चोरी कर ले गया है ।बतया गया कि राजेश मिश्रा पिता स्व शशिकांत मिश्रा उम्र 48 साल निवासी A9 राधाविहार कालोनी बलोदा बाजार का निवासी है को कल दिनांक 27.02.2023 को दोपहर करीब 12:00 बजे अपने घर में ताला लगाकर अपने व्यक्तिगत काम से बलोदा बाजार शहर आया था घर में अन्य कोई व्यक्ति नहीं था करीब 3.00 बजे वापस अपने घर गया तो बाउण्डरी के गेट का ताला खोलकर अन्दर गया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो शयन कक्ष का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था अन्दर रखे आलमारी व् उसका लाकर टुटा हुआ था चेक करने पर उसमें रखा हुआ पत्नी व माँ के सोने व चांदी के व् जेवरात कीमती करीब 158650 रुपये साथ ही घर के पुराने शादी में मिले जेवर कीमती करीब 1 लाख रुपये व् आलमारी में रखे नकदी रकम 500-500 के नोट 1लाख रुपये आलमारी में नहीं थे कोई अज्ञात चोर द्वारा घर व आलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट बलौदा बाजार के सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है वहीं बलौदाबाजार बाजार सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पहले भी हो चुकी है राधा बिहार में चोरियां बलौदा बाजार मुख्यालय से लगे हुए अंबेडकर चौक से महज 1 किलोमीटर दूर राधा विहार कॉलोनी में इसके पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं जिनकी रिपोर्ट थाने में शिकायत देकर दर्ज कराई गई है। लेकिन आज तक किसी भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।