Share this
7 माह पूर्व हुई थी शादी 15दिन पहले मां बाप से मिलने मायके आई थी मृतिका का हत्या कर भाग रहे पति को बहनों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले।
बलौदाबाजार/ पलारी । नवविवाहिता पत्नी की चरित्र पर संदेह कर पति ने मायके आई पत्नी को भाजी तोड़ने के बहाने खेत ले गया और उसी वक्त चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी । वही आरोपी पति अपनी पत्नी की हत्या कर भाग रहा था । जिसे मृतिका की बहनों ने दौड़कर पकड़ लिया और फिर घर में ले जाकर रस्सी से बांध कर रखा था। और अपने रिस्तेदारो को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया । वही गिधपुरी पुलिस हत्या के बाद भागते वक्त आरोपी को आई चोट के कारण पलारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम गेयतरा निवासी ममता देवदास 24साल पति राजेश चौहान पिता रामकुमार 30 साल निवासी ग्राम मल्दी थाना कसडोल के साथ 3जून 2022को सामाजिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ था ।शादी के दो माह बाद ही युवक जो गुजरात में काम करता था वही पत्नी पर संदेह करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगा ममता ने पति की हरकत को अपने मायके वालों को बताई जिस पर मायके वालों ने ममता को समझाया जिससे वो चुपचाप पति के साथ रहने लगी । कुछ दिनों बाद दोनों गांव लौट आए इसी बीच ममता अपने माता पिता और परिवार वालो से मिलने मायके गेयतरा आई थी जिसे लेने के लिए पति दो दिन पहले ससुराल आया था । तभी शनिवार दोपहर 1बजे घर से लगे खेत में भाजी तोड़ने के नाम से पत्नी को खेत ले गया और करीब दो घंटे तक खेत में ही दोनो रहे इसी बीच तीन बजे ममता की चीख पुकार सुन कर घर से उसकी बड़ी बहन और छोटी बहन एवम उसके जीजा दौड़कर खेत की ओर आए जहा ममता का पति पत्नी की हत्या कर कर भाग रहा था।जिसे सभी ने दौड़ाकर पकड़ा और फिर घर ले जाकर रस्सी से बांध दिया जिसे पुलिस के हवाले किया । वही मृतिका की बहन मालती, महेश्वरी, बहन पिता गणेश देवदास ने बताया की उसका पति शुरू से शराबी था और शराब के नशे में अक्सर मार पीट करता था पहले भी चाकू मार चुका था वो हमेशा ममता की हत्या करने की बात करता था जिससे वो घबराई ही थी जब वो मायके आई तो ये बात बताई थी और आज वो हत्या भी कर दिया ।वही मृतिका के परिजनों ने डीएसपी अनूप बाजपाई को बताया की आरोपी से उसकी बेटी की शादी सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी और नशे की आदत था जिसने उसकी बेटी की आज हत्या कर दी ।पुलिस ने उक्त मामले में अपराध दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।वही ड्रा बी एस ध्रुव एवम ड्रा समीना अंसारी ने बताया की मृतिका के गले में चोट का निशान है जिसे धारदार वस्तु से काटा गया है वही मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा ।