बलौदाबाजार -अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव कथामहापुराण हेतु तैयारियां पूर्ण…. ।आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन….

Share this

बलौदाबाजार – बलौदाबाजार के कोकड़ी में 2 से 8 जनवरी तक रामु जायसवाल परिवार द्वारा निज निवास ग्राम कोकड़ी में आयोजित कार्यक्रम स्थल में डोम पंडाल सहित सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई।विशाल डोम पंडाल निर्माण के साथ भोजनालय ,पार्किंग ,स्वागत द्वार ,प्रवेश द्वार का निर्माण श्रद्धलुओं की सुविधानुसार निर्माण किया गया है।ग्राम कोकड़ी सहित बलौदाबाजार नगर में फ्लेक्स ,एवं प्रकाश से सजाया गया है ।कार्यक्रम के ऐतिहासिक सफ़लता हेतु आयोजक परिवार सहित बलौदाबाजार नगर वासियो, आसपास के ग्रामीण लगातार सेवा प्रदान कर चाक चौबंद व्यवस्था में लगे हुए हैं ।1 जनवरी को सुबह 9 बजे से आयोजक परिवार द्वारा भव्य शोभायात्रा महामाया मंदिर कोकड़ी से कार्यक्रम स्थल पर निकाला जावेगा ।31 दिसम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र दुबे सहित पुलिस एवं यातायात पुलिस के आला अधिकारियों नेआयोजक समिति के सदस्यों के साथ मिलकर व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा निर्देश प्रदान किया ।पुलिस विभाग ,चिकित्सा विभाग सहित आवश्यक शासकीय विभागों द्वारा सहायता केंद्र 24 घण्टे कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध रहने की भी जानकारी दी गई ।वही कलेक्टर बलौदाबाजार रजत बंसल द्वारा सारी व्यवस्था पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया है ।कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का आना प्रारम्भ हो गया है अन्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के आगमन से कार्यक्रम स्थल में गहमा गहमी बनी हुई है आयोजक समिति द्वारा श्रद्धालुओ की सुविधा को सरल एवं सुगम बनाने हेतु लगातार व्यवस्था निर्माण पर पैनी नजर रखे हुए हैं ।