बड़ी खबर

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Share this

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि घोषणापत्र में बड़ी-बड़ी बात की गई थी. कहा था कि दस लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देंगे….. आज जब सरकार का आखिरी समय और उल्टी गिनती शुरू हो गई, 3-4 माह के लिए कैटेगिरी तय किया हैं. उनके अनुसार 50,000 , 60,000 लोग उस कैटेगरी में नहीं आते….उन्होंने कहा कि जो धान बेचने जाते हैं, उनमें से सरकार ने 2 एकड़ के ऊपर हितग्राहियों के नाम काटा है…..इतने सारे मापदंड जारी किए गए हैं, बेरोजगारों के साथ छल किया गया है. पूरे प्रदेश में इसके लिए आक्रोश है…