Share this
बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी ,विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा सिमगा के शंकर नगर वार्ड के एक मकान में दबिश दी गई जहा 15 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित गोवा मदिरा 50 नग पाव कुल 135 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है अवैध शराब के कारोबार करने वाले सिमगा से दो आरोपी अजय वैष्णव वा अरुण गौतम को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) ,34(2),36,59(क) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, डॉ सुकांत पांडेय,विपिन पाठक आबकारी मुख्य आरक्षक राधागिरी गोस्वामी,देवीप्रसाद तिवारी तथा ड्राइवर नीलकंठ का विशेष योगदान रहा।