Share this
बलौदाबाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीवन कुमार वर्मा अपने साइकिल से अपने दोस्त के साथ कॉलेज की पढ़ाई कर वापस घर लौट रहा था कॉलेज रास्ते में दो यूवक स्कूटी में खड़े थे जो इनसे गाली गलौज करते हुए हाथ थप्पड़ से मारने लगा तभी उसका साथी पीछे से आया और अपने पास रखें चाकू से इसके बाया जंघा में मारकर चोट पहुंचाया फिर वाह कॉलेज में अपने अध्यापकों को बताया और सीएचसी लवन से प्राथमिक उपचार कर रिपोर्ट लिखाने आया जिस पर धारा 294 323 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जिस पर चंद्रशेखर साहू एवं राहुल साहू लवन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी राहुल साहू से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा स्कूटी जप्त किया गया है।