Share this
नारायणपुर। कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी पुष्कर शर्मा और जिला सीईओ देवेश कुमार ध्रुव ने शा.बालक उ.मा.वि. मतदान केंद्र में वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश भी दिया। अति संवेदनशील मतदान केंद्र क्रमांक 20 कुरुषनार(अबुझमाड़) के मतदाताओं में भारी उत्साह है. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है।
EC ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में पहले चरण में 223 उम्मीदवार मैदान में है,जिनमें से 25 महिलाएं हैं. इस चरण में राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं हैं. इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर भी मतदान करने वाले हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए पहले चरण में 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 25 हजार से ज्यादा चुनाव कर्मचारी तैनात किए गए. इन 5,304 मतदान केंद्रों में से 2,431 में वेब कास्टिंग सुविधाभी दी गई है.