पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने किया मतदान

Share this

राजनांदगांव। पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने वाली है। कांग्रेस की सरकार का राज्य के लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं। पिछली बार का चुनाव गलत तरीके से हुआ था लेकिन इस बार बीजेपी पूरे जोरशोर के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।बता दें ​कि राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार पूर्व सीएम रमन सिंह एवं कांग्रेस की ओर से गिरीश देवांगन को उम्मीदवार बनाया गया है।बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होगा। कुछ ही देर में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छग में 90 मे से 20 विस सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डालेंगे।

Related Posts