रायपुर रेल मंडल ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

Share this

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) आशीष मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)  आर के साहू, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी एशोसिएशन के डिविजनल प्रेसिडेन्ट भोली चौधरी, मंडल सचिव श्री वाय के मिहुलिया, मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) राहुल गर्ग सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर व भगवान बुद्ध के चित्रों पर श्रद्धांजली स्वरूप श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी एशोसिएशन पदाधिकारी के द्वारा बुद्ध वंदना की गई, सभी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के जीवन से संबंधित विषयों एवं उनकी प्रखर मेधा एवं दूरदर्शिता पर प्रकाश डाला ।मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने भारतरत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर बहूआयामी व्यक्तित्व के धनी थे ।

हम सभी भारतीय रेल के लिए समर्पित भाव से कार्य करें हमको मिले उत्तरदायित्व का कर्तव्य परायण ही महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रायपुर रेल मंडल के यात्री परिवहन, माल परिवहन एवं महिला सुरक्षा में उत्कृष्ट भूमिका के लिए सभी रेल अधिकारीयों एवं रेल कर्मियों की हौसला अफजाई कर विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी (प्रभारी) राहुल गर्ग द्वारा किया।

Related Posts