छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ने पर सीएम भूपेश बघेल ने भरा दंभ

Share this

रायपुर। ये “नवा छत्तीसगढ़” है. बाहर का निवेश यहाँ आता है. अब यहाँ का पैसा किसी “पनामा” में नहीं जाता. यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में एक साल में 176 प्रतिशत कंपनियों के निवेश बढ़ने की खबर के साथ ट्वीट कर कही है.

वर्ष 2021-22 वित्तीय वर्ष में भारतीय और विदेशी कंपनियों ने भारत के गुजरात और राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ में भी निवेश किया है. छत्तीसगढ़ में बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में 176 प्रतिशत की बढ़ोतरी होते हुए 0.45 लाख करोड़ रुपए निवेश हुआ है.

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1590222637141479426?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1590222637141479426%7Ctwgr%5Ee3103f5e3107b83b2f63cbb8db9ad0d840163dc2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fcm-bhupesh-baghel-thump-chest-for-increase-in-investment%2Fमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस खबर को ट्वीट कर शेयर करते हुए कहा कि यह नवा छत्तीसगढ़ है, जहां बाहर से निवेश आता है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यहां का पैसा किसी ‘पनामा’ में नहीं जाता है.