छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय की मां बोली – आज मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ की सेवा करने का मौका मिला, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है

रायपुर। विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चुने जाने पर उनकी मां जशमनी देवी ने कहा, “आज मैं बहुत खुश हूं कि आज मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ की सेवा करने का मौका मिला है। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।”
किसान से सीएम बनने का सफर छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। रायपुर के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। साय राजभवन पहुंच गए हैं। वहां सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मुख्यमंत्री बनते ही किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि, दो साल का बकाया धान का बोनस 25 दिसंबर को देंगे।