भाटापारा में हाइवा ने कई ट्रकों और कार को मारी टक्कर, भीषण सड़क हादसे में गाड़ियों से दबे लोग, कई घायल

Share this

भाटापारा । छत्तीसगढ़ के बलौदाजार जिले के भाटापारा में बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया है। भाटापारा बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने कई वाहनों की अपनी चपेट में ले लिया। हाइवा की टक्कर से चार मालवाहक और एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में कई लोग गाड़ियों के बीच में और नीचे दबे हुए हैं।हादसा होते देख आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।