गली-मोहल्ले के दादा की तरह भाषण देते है बीजेपी नेता, भूपेश बघेल ने कही बड़ी बात

Share this

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से अडानी के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कोशिश की है। सीएम ने दावा किया है कि भाजपा छत्तीसगढ़ की संपदा को कारोबारी गौतम अडानी को सौंपना चाहती है। सीएम ने कहा कि जब वह विपक्ष में थे तब सबसे पहले अपना घोषणा पत्र सामने रखते थे लेकिन अबतक भाजपा जनता के सामने कोई बात नहीं रख पाई है। उन्होंने तंज भरे में कि सिर्फ लटकाने की बात भाजपा की तरफ से कही गई है।

भाजपा नेताओं के सम्बोधन और भाषणों पर सवाल खड़े करते हुए सीएम ने कहा कि इनके नेता गली-मोहल्ले के दादा की तरह भाषण देते है। इनकी सिर्फ एक मंशा है कि प्रदेश की संपदा को अडानी को सौंप दिया जाये। मोहला-मानपुर में आदिवासी नेता बिरझू तारम की हत्या पर सीएम बघेल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे असहनीय बताया है। सीएम ने लिखा कि उनके परिवार का दुःख हम सब छत्तीसगढ़वासियों का साझा दुःख है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। हिंसा के सामने अगर हैम राजनीति के आइने को रख देंगे तो हिंसा जीत जाएगी, छत्तीसगढ़ के लोग हार जाएँगे।हम सबको मिलकर लड़ना है। झीरम के बाद भी हम सब संभले हैं और अभी तक लड़ाई लड़ रहे हैं। मोहला-मानपुर की घटना के संबंध में मैंने प्रमुख सचिव एवं पुलिस महानिदेशक से बातचीत की है एवं उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है।

Related Posts