व्यापारबड़ी खबर

भाटापारा रियल स्टेट प्रोजेक्ट नारायण हाईट्स फेस-2, प्रमोटर नारायण कन्स्ट्रक्शन नारायण हाईट्स संजय वार्ड को किया गया डिफाल्टर घोषित…..

बलौदाबाजार – कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर बलौदाबाजार भाटापारा जिलें के भाटापारा में रियल स्टेट प्रोजेक्ट नारायण हाईट्स फेस-2, प्रमोटर नारायण कन्स्ट्रक्शन नारायण हाईट्स संजय वार्ड के विरूध्द छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के पारित आदेश के तहत रियल स्टेट प्रोजेक्ट को अधिनियम की धारा-7 अंतर्गत डिफाल्टर घोषित किया गया है तथा संबंधित प्रोजेक्ट के पंजीयन को प्रतिसंहृत किया गया है। उक्त प्रोजेक्ट के क्रय-विक्रय पर रोक एवं संबंधित प्रमोटर के समस्त बैंक खातों से आहरण पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button