नेशनल हाइवे में पलटी भाजपा विधायक की कार
Share this
गरियाबंद : भाजपा विधायक रंजना साहू की कार नेशनल हाइवे में झरियाबहारा के पास पलट गईl हादसे के उन्हें मामूली चोटें आई है. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मैनपुर के हॉस्पिटल ले जाया गया है l रंजना साहू बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी के बेटे की शादी में शामिल होने गरियाबंद जा रही थी, लेकिन रास्ते में कार हादसे का शिकार हो गईl
