तीन राज्यों में बीजेपी ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, अर्जुन मुंड़ा, मनोहर लाल खट्टर समेत इन दिग्गजों के नाम शामिल

Share this

नई दिल्ली। तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ से अर्जुन मुंड़ा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। एमपी के लिए मनोहर लाल के लक्ष्मण, आशा लकड़ा। वहीं राजस्थान के लिए सरोज पांडे, राजनाथ सिंह और विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में करारी हार के बाद कांग्रेस आज दिल्ली में समीक्षा के लिए एआईसीसी की बड़ी बैठक बुलाई है। एआईसीसी की इस बैठक में कमलनाथ समेत मध्यप्रदेश के कई नेता मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में हार के कारणों और नए पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष पर भी चर्चा होगा।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एआईसीसी की यह मीटिंग दोपहर तीन बजे से आयोजित होगी। बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगीे, जिसमें केंद्रीय नेतृत्व और राज्यों के दिग्गज फेस-टू-फेस चर्चा करेंगे। कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गांधी, राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ शामिल होंगे। इसके अलावा सोनिया गांधी भी बैठक में शामिल हो सकती हैं।