Share this
बलौदाबाजार – मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा शहीद जवानों के परिजनों के लिए दीपावली पर्व का शुभकामना संदेश भेजा गया है। जिले में विभिन्न नक्सल अभियानों में वीरगति को प्राप्त कुल 08 शहीद पुलिस परिवार के परिजन निवासरत है, जिसमें कसडोल, ग्राम परसाभदेर, लच्छनपुर, पलारी, नवापारा, करेली, भाटापारा शहर एवं ग्राम टोनाटार में शहीद पुलिस परिवारों के परिजन* निवासरत है। आज दिनांक 22.10.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवं संबंधित थाना/चौकी प्रभारी, इन सभी शहीद परिवारों के परिजनों का कुशलक्षेम जानने एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय का शुभकामना संदेश सम्मानपूर्वक उन परिवारों को भेंट करने उनके निवास गए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा शुभकामना संदेश के साथ शहीद के परिजनों को मिष्ठान एवं उपहार भी भेंट किया गया।