भारत पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला आज ,पुलिस को चुनौती देने हर बाल विकेट व हर रन पर दाव लगाने भाटापारा में सटोरिया तैयार…

Share this

भाटापारा– जुआ सट्टा का गढ़ माने जाने वाला छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक ऐसा शहर भाटापारा जहां पर जुआ और सट्टे पर नकेल कसना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है। और पुलिस को चुनौती देते हुए सटोरिया हर बाल विकेट व हर रन पर दाव लगाने के लिए तैयार है । पुलिस के सायबर सेल से लेकर पूरा विभाग के सूचना तंत्र फेल है*23 अक्टूबर आज भारत पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला*गौरतलब है कि 20–20 वल्ड का हाई वोल्टेज मुकाबला आज भारत पाकिस्तान के बीच आस्ट्रेलिया मे खेला जाना है जो की आपसी राजनीतिक कारणों से इस मैच के हर बाल हर विकेट व हर रन पर लोगों की नजरे लगी रहती व दिल की धडकने भी हर ओवर के आगे बडने के साथ उथल पुथल भी करता रहता है *आज के भारत पाकिस्तान के मैच मै सटोरियों भी रहेंगे सक्रिय*वही इस हाई प्रोफाइल मैच मे क्रिकेट का सट्टा खेलने वाले सटोरिये भाव काफी सक्रिय रहने की संभावनाएं है जो मैच के हर बाल हर रन हर विकेट पर अपना लाखों करोड़ों का दाँव भी लगायेंगे परंतु दीपावली धनतेरस के त्यौहार मे यह देखना होगा की किस देश के पक्ष मे व खिलाड़ी के खेल प्रफामेंस के पक्ष मे धनतेरस के दिन सट्टा का धन बरसता है *राज्य सरकार के है कडे निर्देश आनलाईन सट्टा के मामले मे कडी व अधिक कारवाई करे*वहीं राज्य शासन की और से आनलाईन जुआ सट्टे को एक बहुत बडी सामजिक बुराई मानते हुये कडे कानून बनाकर अधिक से अधिक मामले बनाने के निर्देश भी दिये गये है *पुलिस अधिक्षक दीपक झा*भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के मुकाबले को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्रिकेट सट्टा के दाँव लगाने वालों के उपर कडी कारवाई करने को लेकर सभी थाने को निर्देशित किया गया है जिसकी कडी तैयारी भी कर ली गई है