Share this
● सट्टा-पट्टी में रकम लगाने की लत आरोपी को ले गया गबन करने जैसे जघन्य अपराध की ओर
● गिरफ्तार तीनों आरोपियों द्वारा मुख्य आरोपी सूरज साहू के माध्यम से बैंक से हेराफेरी कर पैसा निकालने का बनाया गया प्लान
● निलंबित लेखापाल द्वारा कूट रचित कर स्वयं अपने एवं गिरफ्तार आरोपियों एवं राजू खान की पत्नी के खातों में पैसा किया गया ट्रांसफर
● कुल ₹3,23,16,975.59 बैंक राशि की हेराफेरी कर आरोपियों के खातों में किया गया ट्रांसफर
● मामले में मुख्य आरोपी सूरज साहू को पूर्व में ही कर लिया गया है गिरफ्तार
जिला सहकारी बैंक शाखा वटगन में तत्कालीन लेखापाल सूरज साहू द्वारा दस्तावेजों में हेरफेर कर 3.23 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि का गबन करने का मामला सामने आया। साथ ही इस मामले में और भी कई लोगों की संलिप्तता होने का भी पता चला। बैंक प्रबंधन द्वारा उक्त मामले में प्रारंभिक जांच पश्चात थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 488/2022 धारा 420,408,409 भादवि पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में थाना पलारी पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सूरज साहू पिता गणेश राम उम्र 45 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी नगर पालिका भवन के बाजू बलौदाबाजार, जो कि जिला सहकारी बैंक शाखा वटगन में तत्कालीन लेखापाल के रूप में कार्यरत थे उन्हें दिनांक 08.09.2022 को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त बहुचर्चित गबन मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी तत्काल गिरफ्तारी एवं मामले का पूर्ण रूप से पर्दाफाश करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र चौबे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना पलारी से उप निरीक्षक उमेश वर्मा एवं पलारी पुलिस की टीम द्वारा निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में मामले की गहन छानबीन में लग गई।
मामले में थाना पलारी पुलिस द्वारा गहन छानबीन करते हुए जिला सहकारी बैंक शाखा वटगन से कई अहम दस्तावेज प्राप्त किया गया। साथ ही प्रकरण में मुख्य आरोपी बैंक कर्मचारियों आदि से भी विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया। संपूर्ण जांच कार्यवाही पश्चात शाखा से रुपयों के गबन में और भी कई लोगों के शामिल होने का पता चला। इस दौरान बलोदाबाजार निवासी विक्की कसेर, मोहम्मद शमीम उर्फ राजू खान एवं किशन रजक द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी सूरज कुमार साहू के साथ मिलकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा वटगन के विभिन्न आंतरिक खातों से षड्यंत्र पूर्वक राशि गबन किये जाने का सबूत पाया गया। मुख्य आरोपी सूरज साहू सट्टा खेलने का आदी था। वह पूर्व में सट्टा पट्टी में भारी रकम हार चुका था। उधारी की रकम चुकाने एवं लेनदारों द्वारा बार-बार तगादा के कारण आरोपी ने बैंक से राशि गबन करने की सोची। इसमें उसका साथ उसी के सांथ सट्टा खेलने वाले विक्की कसेर, राजू खान एवं किशन रजक ने दिया।
आरोपी किशन रजक, राजू खान एवं विक्की कसेर तीनों ने सांथ मिलकर तत्कालिक लेखापाल आरोपी सूरज साहू के माध्यम से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा वटगन से हेराफेरी कर पैसे निकालने का प्लान बनाया गया। लेखापाल सूरज साहू द्वारा दस्तावेजों में कूट रचना कर वटगन के विभिन्न आंतरिक खातों से, अपने स्वयं के खाते में एवं किशन रजक, मदीना बेगम (राजू खान की पत्नी) तथा किशन रजक के खातों में अलग-अलग दिनांक को भारी भरकम राशि ट्रांसफर कर का गबन की घटना को अंजाम दिया गया। जांच में विक्की कसेर के पंजाब नेशनल बैंक बलोदाबाजार के खाते में मुख्य आरोपी सूरज साहू द्वारा केंद्रीय बैंक शाखा वटगन के फर्जी खाता से 12 लाख रकम ट्रांसफर करना पाया गया। पलारी पुलिस द्वारा विक्की कसेर के PNB बलौदाबाजार के उक्त खाते में लेनदेन में रोक लगवाया गया है। मामले में तीनों आरोपियों के षडयंत्र पूर्वक सहभागिता होने से धारा 120बी भादवि भी जोड़ी गई है। कि प्रकरण मे अपराध सबूत पाए जाने एवं विवेचना क्रम में पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.10.2022 को प्रकरण में तीनों आरोपी विक्की कसेर, मोहम्मद शमीम उर्फ राजू खान एवं किशन रजक को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के नाम
- विक्की कसेर पिता हरि राम कसेर उम्र 34 साल निवासी लोहिया नगर रिसदा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- मोहम्मद शमीम उर्फ राजू खान पिता मोहम्मद तौकीर उम्र 44 साल निवासी संजय कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- किशन रजक पिता राजाराम उम्र 39 साल निवासी संजय कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली