छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन, मंत्री केदार कश्यप बोले

रायपुर. बलौदाबाजार घटना को लेकर प्रदेशभर में आज कांग्रेस प्रदर्शन कर रही. इस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा, बलौदाबाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें विपक्षी दल का हाथ है. अभी मामले की जांच चल रही है. जांच में जो दोषी होगा,
उस पर कार्रवाई होगी.

मंत्री कश्यप ने कहा, कानून से कोई नहीं बच सकता. दोबारा ऐसी घटना ना हो, इस पर सरकार का प्रयास है. कांग्रेस पूरी प्रकरण को लेकर आज प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है. ये वही लोग हैं, जो वहां पर पीछे से उनको सपोर्ट किए. भड़काने का काम किए. अब पूरे मामले को लेकर राजनीति कर रहे. सीएम और गृहमंत्री का स्पष्ट तौर पर कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

कांग्रेस में अब तक नहीं हुई हार की समीक्षा. इस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस हार की समीक्षा नहीं कर रही, क्योंकि उनको पहले से पता था कि उनकी हार होगी तो समीक्षा क्या करेंगे? कांग्रेसी हार के कारण से इस तरह से उपद्रव करने वालों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसी तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं. विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस को करारी हार मिली है,जिसकी बौखलाहट से कांग्रेस किसी भी हद तक उतर रही. भाजपा ऐसे आपराधिक तत्व को संरक्षण नहीं देगी.

मंत्री मंडल के विस्तार पर केदार कश्यप ने कहा, मुख्यमंत्री का ये विशेषाधिकार है. जो होगा राज्य के बेहतरी के लिए होगा. पार्टी फोरम के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. सरकार के कार्यों को निचले स्तर तक पहुंचाने कार्यकर्ता तन-मन से जुटे हुए हैं. मंत्री भी विभागों की समीक्षा कर रहे. भाजपा की सरकार बनने के बाद मंत्री अपने विभागों की समीक्षा कर रहे हैं. हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाने का काम हो रहा है.

कैबिनेट बैठक पर केदार कश्यप ने कहा, कल तीन बजे मंत्री परिषद की बैठक सीएम की अध्यक्षता में आयोजित है. अभी बैठक के एजेंडे सामने नहीं आए हैं. तीन महीने बाद ये बैठक हो रही है. पिछले सरकार ने मंत्रालय को उपेक्षित रखा था, घर पर ही सरकार चलाने का काम किया. भाजपा सरकार योजना बनाके बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर रहे हैं.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button