संदीप साहू के खिलाफ एक और दिग्गज उतरा मैदान में

Share this

पलारी। छग में विधानसभा चुनाव को लेकर नए-नए राजनीतिक समीकरण बनते जा रहा है। इसी बीच बलौदाबाजार जिले के कसडोल विधानसभा से दो बार के विधायक रहे राजकमल सिंघानिया ने नामांकन फार्म खरीदकर सबको चौंका दिया है।दरअसल, कसडोल विधानसभा से राजकमल सिंघानिया ने विधायक के लिए दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने संदीप साहू को अपना प्रत्याशी बना लिया।ऐसे में राजकमल सिंघानिया ने आज ही कसडोल विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदा है और माना जा रहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में कसडोल विधानसभा की लड़ाई अब दिलचस्प होने के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबत भी बन सकती है।

Related Posts