चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता की हुई गिरफ्तारी

Share this

मोहला-मानपुर। मानपुर पुलिस ने आदिवासी नेता सूरजु टेकाम को गिरफ्तार किया है. एसपी रत्ना सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, सूरजु टेकाम की गिरफ्तारी भाजपाइयो को काट डालने वाले भाषण की वजह से हुई. इसके अलावा भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड को लेकर भी उससे पूछताछ किए जाने की संभावना है.बता दें कि कुछ दिन पहले सूरजु टेकाम ने मानपुर में विवादित भाषण दिया था, जिसमें उसने कहा कि ‘भाजपाइयो को काट डालो, इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं’ कहा था. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी हैं.

Related Posts