Share this
भाटापारा – भाटापारा मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में खेल सप्ताह समापन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम, सुनीता गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष भाटापारा, विशेष अतिथि आलोक मिश्रा सदस्य श्रम कल्याण मंडल छत्तीसगढ़, शरद पंसारी ब्लॉक लेवल खेल नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ ।विद्यालय प्राचार्या प्रीति ताम्हणे, उप प्राचार्य विशाल उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया । प्राचार्या प्रीति ताम्हणे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में वार्षिक खेलकूद एवं राष्ट्रीय स्तर से ब्लॉक स्तर तक की खेल उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर विशेष रूप से खेल शिक्षकों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने शरद पंसारी जी के मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी खेल गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। ये खेल शिक्षक थे आकाश आनंद, प्रजयोत शर्मा ,पंकज साहू, राहुल अग्रवाल ,प्रशांत वर्मा राजीव बाटवे अध्यक्ष श्री साईं समिति भाटापारा उपस्थित थे।
खेल सप्ताह में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों के लिए हैंडबॉल ,थ्रो बॉल ,खो खो, कबड्डी, रस्सी कूद ,फुटबॉल, बैडमिंटन, रेस, केरम, चैस ,रिले रेस, ओबे द कमांड ,फ्र्रोग रेस, रेडी टू गो, हंड्रेड मीटर रेस आदि खेल रखे गए थे ।इस अवसर पर अतिथियों के कर कमलों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमें कुल 24 शील्ड अवार्ड ,210 गोल्ड मेडल, 210 सिल्वर मेडल, ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किए गए।इस अवसर पर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए ।सत्र 2022- 23 के सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार मार्वल्यस सदन को दिया गया ।कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें नृत्य नाटिका के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण, बाल श्रमिक, देश भक्ति, मां, विद्यालय जीवन, शारीरिक व्यायाम जैसे विषयों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री गिरीश देवांगन ने विद्यालय के प्रतिभागियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेल से जीवन में संघर्ष करने की क्षमता का विकास होता है ।साथ ही खेल से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन भी आता है। विद्यालय में अमूल्य समय देने के लिए शाला प्राचार्या ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और साथ ही शाला परिवार की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किएl