BBN exclusive : भाटापारा में स्वक्षता अभियान के आदेश व स्लोगन केवल दीवारों तक ही सीमित, पालिका के आदेशों का लोगो ने बनाया मजाक

Share this

भाटापारा :- गार्डन के पीछे स्थित छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के तहसील कार्यालय के सामने बड़े – बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है ” यहाँ कचरा फेकना पेशाब करना सख्त मना है, कचरा फेकते पाए जाने पर जुरमाना लगेगा” लेकिन भाटापारा की जनता को काफी अच्छी तरीके से पता है की नगर पालिका प्रशासन की नींद कितनी गहरी है,जिसके कारण जनता बेख़ौफ़ होकर नियम तोड़ते है। गार्डन के पीछे दीवाल पर लिखे नगरपालिका के आदेश का आमजनो ने मजाक बना के रख दिया है , जिस दिवाल पर नगरपालिका द्वारा कचरा न फेकने के आदेश लिखे हुए है, लोगो ने उसी दिवाल को कूड़ादान बना दिया। नगरपालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना गंदगी फ़ैलाने वाले लोगो को बढ़ावा देने जैसा है।

BBN24 का भाटापारा नगर पालिका से सवाल है की “क्या पालिका सिर्फ आदेश देना जनता है कार्यवाही करना नहीं ……?”