Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ डाक सर्किल में एडीशनल डायरेक्टर (स्टाफ) एके.सिंह की नई पोस्टिंग की गई हैं। वे पिछले माह ही पदोन्नत किए गए हैं। उन्हें पहले वरिष्ठ डाक अधीक्षक शहडोल पदस्थ किया गया था। लेकिन कल ही जारी संशोधित आदेश में सिंह को ग्वालियर डाक संभाग पदस्थ किया गया है। मप्र सर्किल के अंतर्गत यह पद रिक्त था।यहां बता दें कि सिंह को छत्तीसगढ़ से अब तक रिलीव नहीं किया गया है ।विभागीय प्रक्रिया के अनुसार विजिलेंस क्लीयरेंस नहीं मिल पाने से यह रूका हुआ था । वहीं उनके खिलाफ राजधानी के गोलबाजार थाने में शिकायत विचाराधीन है। सिंह पर एक वृध्द पेंशनर वीएन यादव पर अपने ही कक्ष में जूते से हमला करने की शिकायत है।इसी बीच पदोन्नति के बाद रिलीविंग को लेकर आ रही अड़चन को देखते हुए सिंह, यादव से समझौते का प्रयास कर रहे हैं। वहीं यादव ने इस घटना और सिंह को लेकर पीएमओ, संचार मंत्री,संचार सचिव, डाक महानिदेशालय, सीपीएमजी आदि को भी शिकायत कर चुके हैं।