भाटापारा शराब दुकान के मैनेजर के घर पुलिस का छापा अवैध शराब पैकिंग का खुलासा… आबकारी अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप नकली शराब खपाने का चल था रहा खेल

Share this

बलौदा बाजार : शराब की ओवर रेटिंग और नकली शराब बेचने को लेकर पिछले कई माह से शिकायत आ रही थी। इस शिकायत को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जांच के निर्देश दिए थे। आज भाटापारा पुलिस ऐसी ही एक सूचना पर पंचशील नगर भाटापारा में छापा मारकर बड़ी संख्या में शराब पैक करने की शीशी, ढक्कन और होलोग्राम बरामद की। यह मामला आबकारी विभाग का होने के कारण पुलिस जब्त किए गए माल और आरोपियों को आबकारी विभाग को सौंप दी। इसके बाद आबकारी विभाग ने पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है। बता दें कि शिकायत है कि सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी खुद जिले से गायब रहते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में आबकारी विभाग निरंकुश होकर काम कर रहा है। यहां तक कि शराब की ओवर रेटिंग पर बिकने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं अवैध शराब की बिक्री के भी बड़ी संख्या में केस पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आबकारी अधिकारियों की मिली भगत से अब जिले में नकली शराब खपाने का खेल चल रहा है। जिस मात्रा में शीशी, ढक्कन और लेबल बरामद किए गए हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आबकारी विभाग जिले में कितना सक्रिय है। वहीं इस पूरी कार्रवाई पर सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी ने बताया कि शराब में मिलावट की सूचना पर जिला बलौदाबाजार भाटापारा की साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर और आबकारी विभाग बलौदा बजार की संयुक्त कार्यवाही में मकान मालिक रोहित भारद्वाज के घर से उत्तर प्रदेश के रहने वाले महेश प्रताप सिंह और भाटापारा के सूरज कुर्रे के कब्जे से 100 नग देशी मशाला मदिरा का ढक्कन, 25 नग 180 एमएल की खाली शीशियाँ और एक बॉक्स में भरा रैपर भीगा हुआ बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 37 व 42 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर प्रकरण में आगे की जांच के लिए पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जिस रोहित भारद्वाज को मकान मालिक बताया जा रहा है वह भाटापारा क्षेत्र की शराब दुकानों के सुपरवाइजर हैं। उनको पहले ईडी द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

Related Posts