Share this
बलौदा बाजार।आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर के सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में विधायकों के कार्यालय का घेराव किया गया। इसमें आम आदमी पार्टी आम लोगों के साथ अपने विधायक से उनके पांच साल में कराए गए कार्यों का हिसाब मांगा गया। इसके लिए नारा दिया विधायक जी जवाब दो पांच साल का हिसाब दो। इसी तरह का एक प्रदर्शन बलौदा बाजार के गार्डन चौक पर भी हुआ। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के बाद विधायक प्रमोद शर्मा के कार्यालय का घेराव करने निकलते उससे पहले ही विधायक के समर्थक और कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। वहीं जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रैली निकालकर विधायक कार्यालय का घेराव करने निकले तो पुलिस गार्डन चौक पर ही रोक दी। इस पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता वहीं खड़े होकर नारेबाजी करते हुए विधायक प्रमोद शर्मा से पांच साल में कराए काम का जवाब मांगने लगे। इसी बीच विधायक प्रमोद शर्मा के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित प्रदर्शन के विपरीत विधायक के कार्यकर्ताओं द्वारा अघोषित प्रदर्शन और उकसाने वाले नारेबाजी की जाने लगी। मौके पर तनाव की स्थिति को देखकर पुलिस दोनों पार्टी के कार्यकर्ता को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन इसी बीच विधायक प्रमोद शर्मा के लोग लाठी डंडे से लैश होकर वहां पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच लाठी भांजने लगे। हालत नियंत्रण से निकलते देख मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की समझाइश दी गई साथ ही दोनों खेमे को अलग अलग किया गया। माहौल गरमा जाने के बाद आप कार्यकर्ता प्रदर्शन खत्म कर अपने प्रदर्शन स्थल पर लौट गए वहीं विधायक के लोग हूटिंग और नारेबाजी करते रहे। बाद में विधायक के लोग आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन स्थल के सामने से वाहनों में भर कर हूटिंग करते, हॉर्न बजाते और नारेबाजी करते हुए निकले। पुलिस यह सब देखकर मूकदर्शक बनी रही। कानून का शासन है ऐसा कहीं भी दिखाई नहीं दिया। लोग लाठी डंडे के साथ प्रदर्शन करते रहे पुलिस रोक नहीं पाई, बिना सूचना दिए एक सड़क को डेढ़ घंटे तक बंद करके प्रदर्शन के विरोध में विधायक के लोग खड़े रहे राहगीर और आम जनता परेशान होती रही और जिला मुख्यालय की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। विधायक के लोग लॉ एंड ऑर्डर को तहस नहस करने में जुटे रहे बलौदा बाजार के माहौल को लगातार तार तार करते रहे और मौके पर मौजूद जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौन सहमति देखकर माहौल को बिगड़ते रहे। इतना ही नहीं इस प्रदर्शन के बाद भी कोई भी कानूनी कार्रवाई पुलिस या जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई। न ही बिना सूचना दिए प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझाइश ही दी गई। जबकि ऐसे मामले में सड़क जाम करने, राहगीरों और आम आदमी को परेशान करने, न्यूसेंस क्रिएट करने, लाठी डंडे के साथ भीड़ इकट्ठा करने के लिए भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाती रही है। उधर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने आरोप लगाया कि विधायक प्रमोद शर्मा के द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को खराब करने के लिए अपने लोगों को शराब पिलाकर प्रदर्शन में शामिल किया गया ताकि वो तनाव की स्थिति निर्मित कर सकें। साथ ही लाठी डंडे के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर आप कार्यकर्ता के साथ मारपीट किया।
हालांकि कोतवाली प्रभारी अमित तिवारी ने किसी भी तरह की घटना होने से इंकार कर दिए, लेकिन लोगों में इस प्रदर्शन के बाद जमकर चर्चा हो रही है। खासकर सभी का एक ही सवाल आ रहा है कि क्या विधायक अब गुंडागर्दी करेंगे। क्या विधायक गुंडागर्दी करने के लिए विधायक बने हैं। क्या विधायक गुंडा पलकर रखे हुए हैं। इन सभी सवालों का जवाब विधायक प्रमोद कुमार शर्मा से लिया जाता है वे वर्तमान में बलौदा बाजार में उपलब्ध नहीं थे। प्रदर्शन में लाठी डंडे के साथ दिखे विधायक के लोग विधायक प्रमोद शर्मा के लोग विधायक कार्यालय के सामने गुंडागर्दी करते दिखे। बिना सूचना लाठी डंडे से लैश होकर वे प्रदर्शन करने पहुंचे। माहौल खराब करने की कोशिश होती रही। विधायक पर दर्ज है दर्जनों मामदर्ज हुए एमलेविधायक प्रमोद शर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने कहा कि कई दर्जन मामले दर्ज हैं। लेकिन पुलिस आजतक गिरफ्तारी नहीं कर पाई।