विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा ने उठाया अहम मुद्दा

Share this

रायपुर:भारतीय जनता पार्टी के विधायक शिवरतन शर्मा ने नानघाट से बलोदा बाजार सड़क निर्माण की लागत का मामला उठाया,कहा कि इस 5 वीं विधानसभा में 4 थी बार लगाया है ये प्रश्न ,इस सड़क में 13 से 14 किलोमीटर की सड़क बैठ गई है ,लोक निर्माण मंत्री ताम्र ध्वज साहू ने कहा कि सड़क की स्थिति संतोषजनक है इस पर विधायक ने आपत्ति जताई,शिवरतन ने पूछा कि केंद्रीय सड़क अनुसंधान केंद्र को कार्यवाही करने का अधिकार है क्या ,मंत्री ने कार्यवाही करने की जरूरत नहीं है कुछ जगह सुधार के लिए कहा गया है ,शर्मा ने कहा की केंद्र ने जब अनियमितता की बात कही है तो आप कार्यवाही क्यों नहीं कर रहें मंत्री – हम ठेकेदार के खर्च पर सुधार करवा रहे है ,शर्मा ने आरोप लगाया कि ठेकेदार को बचाने की कोशिश की जा रही है l