PAK vs AFG T20 Series रद्द: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ खेल से नाम वापस लिया

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाली त्रिकोणीय T20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। यह निर्णय अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के उरगुन इलाके में हुए दर्दनाक हवाई हमले के बाद लिया गया, जिसमें तीन अफगान घरेलू क्रिकेटर और अन्य नागरिक मारे गए।
तीन क्रिकेटरों की मौत
घायलों और मृतकों में तीन खिलाड़ियों की पहचान कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून के रूप में हुई है। ये खिलाड़ी शराना में खेले गए दोस्ताना मैच के बाद लौट रहे थे, तभी पाकिस्तानी हमले में उनकी जान चली गई। इस घटना में पांच अन्य नागरिकों की मौत और सात लोग घायल हुए। ACB ने बयान में कहा कि यह घटना अफगान खेल जगत के लिए गहरा धक्का है और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
राशिद खान का बयान
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने कहा, “राष्ट्र की गरिमा किसी मैच से बड़ी है। पाकिस्तान के हवाई हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत अमानवीय और अस्वीकार्य है। इनमें बच्चे, महिलाएं और युवा क्रिकेटर शामिल थे। मैं ACB के निर्णय का समर्थन करता हूँ।”
सीमा पर बढ़ता तनाव
दोनों देशों के बीच पहले ही 11 अक्टूबर को सीमा पर झड़प हुई थी, जिसमें दर्जनों सैनिक और नागरिक मारे गए। इसके बाद 48 घंटे का युद्धविराम घोषित किया गया था, लेकिन पाकिस्तानी हवाई हमले ने स्थिति और गंभीर बना दी।
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा झटका
अफगानिस्तान का यह कदम पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा झटका माना जा रहा है। पाकिस्तान लंबे समय से अपने देश में क्रिकेट बहाल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बढ़ते तनाव और सुरक्षा संकट के कारण उसकी योजनाओं पर अब बड़ा असर पड़ा है। भारत पहले ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने से इंकार कर चुका है, और अफगानिस्तान का हटना पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतियों को और बढ़ा रहा है।



