Narayanpur encounter में 8 नक्सली ढेर

Share this

नारायणपुर :   नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा अभियान जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि मुठभेड़ Encounter में 8 नक्सली मारे गये हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 2 दिन से जारी इस ऑपरेशन में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा जिले के DRG, STF, ITBP के जवान शामिल है। बता दें कि अबूझमाड़ के कोड़तामेटा इलाक़े में ये अभियान चल रहा है।