Share this
बिलासपुर – पुलिस ने खुलासा किया है कि व्यापारियों से 47 लाख से अधिक राशि की वसूली कर फरार आरोपी को रायपुर में गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी प्रो.इजी एजेंसी व्यापार विहार में मैनेजर का काम करता था। मुखबीर की सूचना और लगातार पतासाजी के बाद आरोपी को टिकरापारा रायपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में लेकर जेल दाखिल कराया गया है। आरोपी का नाम मनोज डोंगरे है। हरदी बाजार कोरबा का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार तखतपुर निवासी मोईन वनक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह व्यापार विहार स्थित इजी एजेंसी का संचालन का काम करता है। मनोज डोंगरे साल 2019 से 2020 तक कंपनी में बतौर मैंनेजर काम करता था। एजेंसी में व्यापारियों की मांग पर खाद्य तेल अन्य कंपनियों से मंगाकर आर्डर पर देने का काम किया जाता है। रूपयों की वसूली का काम मैंनेजर करता है।
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि मैनेजर ने इस दौरान व्यापारियों से रूपये लेकर माल की आपूर्ति नहीं किया। इस दौरानर उसने एजेंसी का काम भी छोड़ दिया। काम छोड़ने के बाद मनोज ने अपनी मोबाइल भी बन्द कर दिया है। मामले में जब आर्डर और रूपया वसूलने की जानकारी मिली तो पतासाजी के दौरान पता चला कि आरोपी ने 47,30,376 रूपये का गबन किया है।
पुलिस के अनुसार व्यापारी की शिकायत पर मामले को तत्काल विवेचना में लिया गया। आईपीसी की धारा 406 का अपराध दर्ज कर मनोज डोंगरे की पतासाजी शुरू हुई। आरोपी को पकड़ने टीम का गठन किया गया। इस जानकारी मिली की आरोपी लगातार पता ठिकाना बदल रहा है। बावजूद इसके लगातार छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि आरोपी रायपुर स्थित गोकुल नगर वृंदावन कालोनी थाना
टिकरापारा में छिपा है। दबिश देकर मनोज डोंगरे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।