Share this
रायपुर 16 नवम्बर 2022: छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह का ऐतिहासिक आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 21 नवंबर को इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें प्रदेशभर से 15 हजार युवा साथी शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश के नफरती ताकतों के खिलाफ भारत को जोड़ने के लिए निकले हैं। हम भी भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश के एक-एक विधानसभा में राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को पहुंचाने का काम करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, बाइक रैली के माध्यम से महाविद्यालयों तक पहुंचकर इजकी जानकारी देंगे। सभी जिलों में जिला अध्यक्ष प्रेसवार्ता कर आयोजन का प्रचार-प्रसार भी करेंगे। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में यूथ कांग्रेस का वृहद रूप से आयोजन होगा, जिसमें प्रदेशभर से 15 हजार युवा साथी शामिल होंगे।