Share this
नारायणपुर- नारायणपुर पुलिस ने कामर्शियल लेवल का जिम खोला है। क्षेत्र की संवेदनशीलता के कारण जवानों को फिजिकल एक्टिविटी करने में समस्या का सामना करना पड़ता था, अब थाना में ही जिम खुल जाने से जिला पुलिस बल, डीआरजी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और केंद्रीय बल के सैकड़ों जवानों को फिजिकली फिट रहने में मदद मिलेगी।
जिम के शुभारंभ के दौरान आईएएस ऋतुराज रघुवंशी (कलेक्टर), आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक), आईएएस देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत), आईपीएस पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स), डीएसपी अभिषेक पैकरा (एसडीओपी, छोटेडोंगर), डीएसपी श्री विनय साहू, आरआई दीपक साव, आरआई सोनू वर्मा, निरीक्षक उत्तम गावड़े (थाना प्रभारी, ओरछा) गुड्डू उसेंडी (सरपंच, ओरछा), बसंत लावत्रे (उप सरपंच, ओरछा) और डीआरजी कमांडर्स सहित स्थानीय जन्मप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।