छत्तीसगढ़
हनी ट्रैप कर 2.75 लाख वसूलने वाली महिला गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश

बलौदाबाजार भाटापारा:- बलौदाबाजार में हनी ट्रैप कर पैसे वसूलने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनुरिता बंजारे (23 वर्ष) ने युवक को सेक्स स्कैंडल में फंसाने की धमकी देकर 2.75 लाख रुपये की उगाही की थी।
इस मामले में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। आरोपी महिला को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, इस मामले में पहले भी तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं।
गौरतलब है कि इस हनी ट्रैप प्रकरण में इससे पूर्व पुलिस विभाग के कर्मचारी, एक पत्रकार और एक वकील सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।