मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का शुभारंभ

Share this

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य स्थापना दिवस आज साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री के हाथों 1 नवम्बर को ही कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में शाम 6.10 बजे ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की मूर्ति का अनावरण होगा। इसके पश्चात शाम 7 बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं अलंकरण समारोह में शामिल होंगे।

सीएम का ट्वीट – सभी प्रदेशवासियों को 23वें राज्य स्थापना दिवस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ निर्माण के लिए हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था, उन सपनों को हम सब साकार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले चार वर्षों में जनजीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक नवाचारी कार्यों की शुरूआत की है।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1587262186543464449?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1587262186543464449%7Ctwgr%5Ed16d9d9d0140d24996be626b9348536d8afc7d61%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcountrynewstoday.com%2Fchief-minister-bhupesh-baghel-will-inaugurate-tribal-dance-festival-and-rajyotsava-today%2F