छत्तीसगढ़
रामानुजगंज अटल चौक में अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह

बलरामपुर/रामानुजगंज। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रामानुजगंज स्थित अटल चौक में विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, आदर्शों और उनके योगदानों पर प्रकाश डाला गया।
स्थानीय लोगों ने उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि वाजपेयी की राजनीतिक दूरदर्शिता और समाज सेवा आज भी प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।



